How BJP Won the Elections: The High Command’s Magic

ANALYSIS :

हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा की सफलता के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि राजनीति और रणनीति दोनों ही इस दौर में बेहद जरुरी हैं, भाजपा की राजनीतिक यात्रा के कई सफर हैं और कई मुकाम लेकिन वर्तमान दौर पार्टी के स्वर्णिम काल में तौर पर हमेशा याद किया जाता रहेगा। पार्टी की तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सफलता का परचम लहराया और उन सभी कयासों और अनुमानों को धराहाशी कर दिया कि सतत केंद्र और राज्यों में सरकार रहने के कारण जनादेश विचलित हो सकता है, विपरीत हो सकता है, खिसक सकता है। भाजपा के इस सफलतम दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक हर बार चमत्कृत करता है और यही कारण है कि पहले से बेहतर और बेहतर से श्रेष्ठ की ओर पार्टी और कार्यकर्ता अग्रसर हो रहे हैं। वर्तमान दौर कहा जा सकता है कि भाजपा हाईकमान की रणनीति विपक्षी दलों के लिए अबूझ पहेली की तरह है, यह भी कहा जा सकता है कि इस चुनावी चक्रव्यहू में विपक्षी दल हर बार दाखिल तो होते हैं लेकिन जीत का सेहरा भाजपा के ही सिर बंधता है। MORE…….